• December 19, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकारी और ग्रामसभा भूमि के गाटावार सर्वे और अनधिकृत कब्जों को हटाने के संबंध में प्रगति की समीक्षा की गई।

डॉ. रोशन जैकब


मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे जनपद में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा भूमि की पैमाइश, जीएस मैपिंग और जीरो टेगिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी सरकारी भूमि पर दोबारा अवैध कब्जा मिलता है, तो संबंधित एसडीएम के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर उन्हें निलंबित किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग और बाउंड्री को तत्काल ध्वस्त किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी (एफआर) राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सरोजिनी सचिन वर्मा, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह, उप जिलाधिकारी बीकेटी सतीश त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *