
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज जिला पंचायत की बैठक मा0 अध्यक्षा श्रीमती प्रेमावती पी०के० वर्मा जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2024-25 एवं मूल आय-व्ययक वर्ष 2025-26 ध्वनि मत से 1 अरब 59 करोड़ रूपये का पारित किया गया। जिला पंचायत की बैठक वन्दे मातरम् के गायन के साथ प्रारम्भ हुई। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। आगामी वर्ष 2025-26 में पंचम राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवां वित्त आयोग टाईड फण्ड एवं अनटाईड फण्ड से प्राप्त होने वाले अनुदान के सापेक्ष कार्ययोजना का अनुमोदन तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा आरोपित वर्ष 2024-25 की सम्पत्त्ति एवं विभवकर की प्रस्तावना सूची का भी अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यालय परिसर में डॉ० भीमराव आम्बेडकर एवं सन्त गाडगे बाबा की मूर्ति स्थापित कराये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत सदन को अवगत कराते हुये मा० जिला पंचायत सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा की। इसके अतिरिक्त परियोजना निदेशक, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 का महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) का श्रम बजट रूपया 19759 लाख का प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। श्रीमती प्रेमावती पी०के० वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत ने बैठक में उपस्थित सदस्यगणों, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हर गांव गरीब किसान एवं अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना हम सभी का ध्येय है किन्तु यह लक्ष्य हम तभी प्राप्त कर सकते हैं जब जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल के साथ एकजुट होकर करें। अतः भाजपा सरकार द्वारा प्रारम्भ समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सदस्यगण एवं ब्लाक प्रमुखगण के सहयोग से जनपद हरदोई में जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। मुझे विश्वास है कि हरदोई के सर्वागीण विकास हेतु आप सभी का सहयोग पूर्व की भांति निरंतर प्राप्त होता रहेगा। बैठक में दीन दयाल वर्मा, सर्वेन्द्र गुप्ता, रवि वर्मा, पुष्पा देवी, सुश्री निशा देवी, ललित कुमार आदि मा० सदस्यगण एवं मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम आदि अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहें। जिला पंचायत की बैठक का संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।