• September 19, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बांदा। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को सही कराने और समाजसेवी पर ट्रैैक्टर चढ़ाने की कोशिश के विरोध में ग्रामीण आमरण अनशन कर रहे थे।  आखिरकार छठवें दिन अनशनकारियों के बीच सांंसद पहुंची और उन्होंने अनशनकारियों की मांग से डीएम व एसपी को अवगत कराया। इसके बाद सांसद ने दो दिन में कार्रवाई होने का आश्वासन देकर धरने का खत्म कराया।


बताते चलें कि तहसील बबेरू के ग्राम भदेहदू में जल जीवन मिशन व एलएनटी विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए जगह-जगह सड़क खोद दी गई थी। सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने उठाया। बताते हैं कि जिस पर पीसी पटेल जनसेवक पर जानलेवा हमला हुआ। कई दिन मांग उठाने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो समाजसेवी के साथ कई ग्रामीण गांव में ही आमरण अनशन पर बैठ गए थे। कई दिन से चल रहे अनशन के बाद भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। गुरुवार को धरने पर बैठे रामेश्वर उर्फ सीताराम की हालत बिगड़ गर्ई। जिस पर बांदा-चित्रकूट की सांसद कृष्ण देवी अनशनकारियों के बीच पहुंची। उन्होंने अनशनकारियों की हालत की जानकारी डीएम व एसपी को दी। इसके बाद एसडीएम बबेरू व नायब तहसीलदार टीम के साथ मौे पर पहुंचे। यहां पर वार्ता होने के बाद आश्वासन मिला कि दो दिन के अंदर मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। सांसद के आश्वान के बाद ग्रामीणों ने अनशन खत्म कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का जाम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *