राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। लव जिहाद पर अब योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। लव जिहाद के मामले में अब अपराधियों को उम्र कैद की सजा होगी। मानसून सत्र में योगी सरकार ने यह विधेयक पेश किया।
प्रदेश में अक्सर लव जिहाद के मामले सामने आते रहते हैं। लिहाजा केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य सरकारों से इस संबंध में कठोर कानून बनाने को कहा था। अब यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त कदम उठाया है। मंगलवार को मानसून सत्र में योगी सरकार ने लव जिहाद में ताउम्र की सजा देने के लिए यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक पेश किया है। इसके अलावा कई अन्य गंभीर अपराधों पर भी सजा दोगुनी तक की जा रही है।