राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। आगामी पर्व दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा सभी समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने सभी से आगामी पर्वो पर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का है।
लिहाजा हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस पर्व पर किसी भी तरीके से बुराई को हावी न होने दें। हम सभी आपस में मिलजुल कर पर्व मनाएं। इससे जहां शांति व्यवस्था बनी रहेगी वहीं आपसी सौहार्द भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इन मौकों पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दें। अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के लिए निकलने वाली यात्रा के दौरान उन्होंने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। थानेदारों से कहा कि वह आयोजक कमेटी के सदस्यों से मिलकर सुरक्षा के साथ ही रूट चार्ट भी पहले से तय कर लें।