• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

कछौना-हरदोई। विकासखंड कछौना परिसर में कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। 


केंंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के जीवन में काफी बदलाव आया है। विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान में हमें खेती की उर्वरा शक्ति बढ़ाने व मानव स्वास्थ्य को सही रखने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए। क्योंकि फसलों में रासायनिक उर्वरकों का अधिक प्रयोग हमारी सेहत खराब कर रहा है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा कि किसान शासन की योजनाओं की जानकारी कर उनका अधिक से अधिक लाभ लें। उपकृषि निदेशक डॉ. नंदकिशोर शर्मा ने मोटे अनाज की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि किसान फसलों के अवशेष पर आग न लगाएं।  यह अवशेष गोआश्रय स्थल पर देकर बदले में गोबर की खाद लें लें। यूरिया के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करें। इस मौके पर किसानों को निशुल्क बीज किट भी दी गई। इस अवसर पर युवा नेता संचित अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, मयंक सिंह, राम शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *