• September 30, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। विकास भवन सभागार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने निर्माण कार्य व विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ता का ख्याल रखने को भी कहा। यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कि गौशालाओं के निर्माण में तेजी लाई जाए। आयुष चिकित्सालयों के संबंध में जानकारी ली। 


कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिलग्राम के कार्य को जल्द पूर्ण करके उसे हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संडीला में कृषि विभाग के गोदाम के निर्माण में पीला ईंट आने पर यूपीसीएलडीएफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि ईंट को तत्काल वापस कर दिया गया था। आरईडी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि पर्यटन के विकास के लिए नये स्थान लिए जाएं। वंदन योजना के अंतर्गत भी प्रतिवर्ष स्थान चिन्हित किये जाये। सिंचाई विभाग को कटाव रोधक कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एंटी लार्वा का छिड़काव व स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत हर गांव में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *