राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। स्व. डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिवस के मौके पर यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ की ओर से काव्य समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों का सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शोभा दीक्षित भावना ने मां वीणा की वंदना के साथ किया। । इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉॅ. सूर्य प्रसाद दीक्षित व संचालन बाल साहित्यकार डॉॅ. अलका प्रमोद ने किया। इसके बाद दूर-दराज से आए कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर समां बांध दिया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय शौक व विशिष्ट अतिथि डॉॅ. आदित्य द्विवेदी, डॉॅ. सुरेंद्र विक्रम व नरेंद्र भूषण ने डॉॅ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने पूरा जीवन लोगों की सेवा की। धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ ही उन्होंने मरीजों का निशुल्क उपचार किया। उनके मधुर व्यवहार के कारण क्षेत्र में एक विशेष पहचान थी। इसके बाद दूर-दराज से आए लोगों को सम्मानित किया गया। व्यंगकार डॉॅ. अरविंद झा, वरिष्ठ बाल साहित्य नीलम, राकेश व वरिष्ठ पत्रकार आलोक राजा को अरुण साहित्य सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर डॉॅ अलका अस्थाना, निशा सिंह, डॉॅ सरला शर्मा, डॉॅ.सुभाष रसिया और हरिमोहन बाजपेई आदि मौजूद रहे।