राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने राजस्व वादों का निस्तारण सप्ताह में पांच दिन करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों में सर्वाधित वाद धारा-24, धारा-34 एवं धारा-80 के हैं। धारा 24 व 34 में दर्ज वादों को निर्धारित अवधि में निस्तारण नहीं किये जाने के कारण वादी प्रतिवादीगणों के बीच आपसी विवाद, फौजदारी आदि के मामले बढ़ते हैं। धारा 80 के मामलों में उद्यमी परेशान हो रहे हैं। लिहाजा वादों को अभियान चला कर त्वरित, गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि पैमाइश के मामलों के निस्तारण में पुलिस की मद्द ली जाए।