राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सीएचसी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन सांसद जयप्रकाश रावत ने किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सस्ता उपचार दिलाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है।
आयुष्मान कार्ड के जरिए जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार भी किया जा रहा है। सांसद ने जयप्रकाश रावत ने आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए आपरेशन के प्रमाण पत्र, आयुष्मान और आभा आईडी, टीवी के मरीजों की पोषण पोटली वितरित की। इस दौैरान उन्होंने सीएचसी परिसर में पौधा रोपा। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित, डाक्टर मुरारी लाल गुप्ता, डाक्टर जीशान, डाक्टर फरहाना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू और वेद राम राजपूत आदि मौजूद रहे।


























































