Children of Rampyari Kiran Inter College will get health services in the school.

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बघौली (हरदोई) : कस्बा बघौली क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल रामप्यारी किरन इंटर कालेज तेरवा बघौली के छात्र छात्राओं को अब विद्यालय में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी इसको लेकर विद्यालय के संचालक श्रवण कुमार ने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र की शुरुआत से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के एम-स्वास्थ्य के साथ अनुबंध किया है इस अनुबंध में विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व प्रशिक्षित चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं विद्यालय से उपलब्ध करवाने के मामले में रामप्यारी किरन इंटर कालेज जनपद हरदोई का पहला स्कूल होगा।
एम स्वास्थ्य के स्थानीय प्रबंधक शरदेन्दु मिश्र राहुल ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत अभिवावकों को भी एम स्वास्थ्य के प्रशिक्षित डाक्टर पैनल द्वारा परामर्श व निर्धारित दवाएं निशुल्क दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *