
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क माधौगंज हरदोई : संविलयन विद्यालय माधौगंज में विज्ञान प्रदर्शनी और कैरियर दर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार,नवल माहेश्वरी,ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल से उनकी और अध्यापक की प्रतिभा दर्शाती है
विशिष्ट अतिथि नरपति सिंह इंटर कालेज के अध्यापक विनोद सिंह चौहान और देशराज कन्नौजिया तथा मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार और नवल माहेश्वरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें लवकुश को गणित के अनुप्रयोग पर आधारित मॉडल के लिए प्रथम स्थान मिला,
मो साद द्वारा जल शोधन का मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान मिला वहीं अमानत अली द्वारा सोलर एनर्जी का मॉडल प्रस्तुत किया जिसके लिए तृतीय स्थान मिला
रुबा ,सोनाक्षी,अन्नू,गुनगुन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन आरती कन्नौजिया ने किया। इस दौरान सभासद मो रईश, मो वकील,राजीव कुमार, मिथिलेश वर्मा, सुनीता मिश्रा,अनुपम ,शोभित कुमार,शैलजा,अमिता,आयशा खातून,सरोज कुमारी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।