An example of education and social reform in the campaign "College will study, college will grow"!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ में “पढ़ेगा महाविद्यालय, बढ़ेगा महाविद्यालय” कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां छात्राओं ने एक घंटे तक पुस्तक पढ़ने के साथ नशा मुक्ति और दहेज मुक्ति की शपथ ली। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के बिना सामाजिक कुप्रथाओं का उन्मूलन असंभव है। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाया। लखनऊ विश्वविद्यालय के नेतृत्व में यह आयोजन शिक्षा के महत्व को दर्शाने और सामाजिक सुधार को प्रेरित करने वाला बना। #EducationForAll #PadhegaMahavidyalaya #NasheSeMukti #DahejMukti #SocialReform

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *