
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : बीते कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे राना मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल, किला बाजार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक सोच को विकसित करना, वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने में मदद करना, बच्चों में टीम वर्क और सहयोग की क्षमता विकसित करना था। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चों द्वारा प्रकाश संश्लेषण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफिकेशन, सोलर लाइट, ट्रैफिक, चंद्रयान 3, इलेक्ट्रिक लिफ्ट, सोलर सिस्टम, डीएनए मॉडल, हृदय की आंतरिक एवं बाह्य संरचना, किडनी वर्किंग मॉडल, नेत्र की आंतरिक एवं बाह्य संरचना, एसिड रैन, एटीएम, इलेक्ट्रिक झूला, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, पेड़ों का संरक्षण, वायु एवं जल प्रदूषण आदि पर 3डी प्रोजेक्ट बनाकर बहुत ही खूबसूरती से अपने विचारों को वायवा द्वारा अपने परीक्षकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया। ग्लोबल वार्मिंग पर अब्दुल रहमान, नैंसी निर्मल, अनन्या, रमशा, चंद्रयान 3 पर अंश निर्मल, पीयूष गुप्ता, इलेक्ट्रिक लिफ्ट पर अर्सलान, खुशी, हंजला, अदनान, इलेक्ट्रिक जेनरेटर पर जैनब, हिरा, स्वालेहा आदि बच्चों ने प्रोजेक्ट पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सुंदर रूप से अभिभावकों और शिक्षकों के सामने प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। विज्ञान प्रदर्शनी की सफल बनाने में मुख्य रूप से रुबीना, शाहनुमा, सैफ, सबा, तूबा, इफरा, अलीना, इफ़त, सादिया खान, शाइना, पूजा वर्मा, जीनत, आमना, यशरा, कनीज, इलमा, शिफा, नूरसबी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।