
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस में ‘ओपन डे समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा उजागर हुई। इस कार्यक्रम में छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद और कंप्यूटर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया।
अभिभावकों ने विद्यालय की आधुनिक शिक्षण पद्धति को करीब से देखा और ‘ब्राडर एंड बोल्डर’ शिक्षा प्रणाली को सराहा। समारोह का शुभारंभ सर्व-धर्म एवं विश्व शांति प्रार्थना से हुआ, जिसके बाद छात्रों ने वादन, गायन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों, विज्ञान प्रोजेक्ट्स और अन्य रचनात्मक प्रदर्शनों ने सभी को प्रभावित किया। हेडमिस्ट्रेस सुश्री ख्याति लांबा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है और नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों को शिक्षा का अभिन्न अंग बना रहा है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।