Annual function organized in Narayan Singh Higher Secondary School

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क भरावन हरदोई : शनिवार को अतरौली स्थित नारायण सिंह हायर सेकेंड्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । चार मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य वरुणा सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया । अनपढ़ नेता कार्यक्रम के बच्चों ने खूब तालियां बटोरी । वार्षिकोत्सव में माही , संजना , गरिमा , साक्षी ने सरस्वती वंदना व स्वागत कर आगंतुकों का स्वागत किया । छात्र राज , रजत , अनुभव , आर्यन , अनुराग , शिवा ने अनपढ़ नेता कार्यक्रम का मंचन करते हुए शिक्षा पर जोर जोर दिया । आराध्य , स्मृति , अपूर्वा शुक्ला, अंशिका , आकृति ने मोबाइल के दुष्प्रभाव का मंचन कर प्रदर्शित किया की मोबाइल को यदि शिक्षा हेतु प्रयोग में लिया जाए तो ठीक है लेकिन आजकल लोग इससे इतर होंगे मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं जो कि बच्चों पर दुष्प्रभाव छोड़ता है । मृत्युंजय तिवारी ,श्वेतांक , लक्ष्य , कृष्णा, कोमल , नित्या, अंजली , स्नेहा , कीर्ति , प्रिया, रेशमा , प्रांजुल ने भी नाट्य मंचन किया । हाईस्कूल में गणित विषय में 100 अंक लाने वाले मेधावी छात्र अभिषेक गौतम व विद्यालय में टॉप करने वाले छात्र शांतनु मिश्रा, युवराज सिंह , भूपेंद्र सिंह सिंह को प्रधानाचार्या वरुणा सिंह ने मेडल , शील्ड , ट्राली बैग देकर सम्मानित किया । शिक्षक शत्रुजीत सिंह , सुनीत शुक्ला , रामरानी अवस्थी , शांभवी सिंह , रावेंद्र सिंह , अर्पिता द्विवेदी , पुष्पेंद्र सिंह , रमेश आचार्य , अनुराग सोमवंशी , अनुराधा तिवारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *