Peace Committee meeting concluded in Madhauganj, instructions for maintaining peace on Mahashivratri-Holi

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महाशिवरात्रि, रमजान और होली के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर और सीओ की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिक्रमण हटाने, हुड़दंग रोकने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष जोर दिया गया। एसडीएम ने नगर पंचायत और पुलिस को जाम की समस्या से निपटने और मंदिरों में पुरुष-महिला लाइनें अलग रखने के निर्देश दिए। होली व जुमे की नमाज के दौरान आपसी सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया गया।

नगर पंचायत कर्मियों को शराबबंदी, सफाई व्यवस्था और सीसीटीवी दुरुस्त करने के आदेश दिए गए। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीजे बजाने पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी गई।

इस दौरान समाधान दिवस में आई 10 शिकायतों में से 3 का निस्तारण किया गया, जबकि 7 को हल्का लेखपाल को सौंपा गया। बैठक में कानूनगो प्रवीण गुप्ता, हल्का लेखपाल और दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *