On the birth anniversary of Saint Sharomani Ravidas ji, programs were organized by Congress people at many places.
  • February 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : संत शिरोमणि गुरु रविदास  की जयंती पर जनपद लखीमपुर खीरी में कांग्रेस जनों द्वारा लखीमपुर, पलिया, मोहम्मदी, गोला आदि स्थानों पर दर्जनों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ खीरी के कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी में निवर्तमान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुआई  में कार्यक्रम का आयोजन हुआ l सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया तदोपरांत गोष्टी के माध्यम से 

संत, कवि और समाज सुधारक गुरु रविदास  के जीवन पर प्रकाश डाला गया l जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल  ने कहा ” गुरु रविदास  ने अपने जीवनकाल में समाज में व्याप्त असमानता, जातिवाद और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने अपनी कविताओं और उपदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।आज भी गुरु रविदास के विचार और आदर्श हमारे  लिए प्रासंगिक हैं। उनकी शिक्षाएं हमें समानता, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।हम गुरु रविदास  को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं।”  अन्य वक्ता गणों ने एक स्वर में कहा कि संत रविदास  जैसे  संत युगों में एक बार जन्म लेते हैं l  उनके विचार सदैव अमर हैं और अमर रहेंगे l 

कार्यक्रम में प्रेम कुमार वर्मा, अजीत जैन, योगेंद्र कुमार बाजपेई, कमलेश कुमार गुप्ता, उपेंद्र सिंह बंजारा, तरनजीत सिंह, राकेश कुमार विश्वकर्मा, मतीन शाह ,राम शंकर पाल, रयान शाह, फकीर मोहम्मद ,छोटेलाल भार्गव ,प्रदीप सिंह रघुनायक, अध्ययन पटेल सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *