Distribution of leaflets based on achievements of seven and a half years

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : उत्तर प्रदेश सरकार की साढ़े सात साल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शनिवार को श्री डाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पत्रक ष्इंजन की सरकार के साढ़े सात वर्षष् (उत्तर प्रदेश संदेश पुस्तिका) का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को पत्रक प्रदान करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना महत्वपूर्ण है। पत्रक में कानून व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, निवेश, नगर विकास, कृषि एवं अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में हुए महत्वपूर्ण सुधारों को प्रमुखता से दर्शाया गया है। सरकार ने बीते साढ़े सात वर्षों में इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि इस पुस्तिका से लोगों को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे वे अधिकाधिक लाभ उठा सकें। सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हरदोई जनपद को भी इन योजनाओं का व्यापक लाभ मिला है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे के विकास में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से जनपद में सकारात्मक परिवर्तन आया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को भी इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, कोमल यादव, मंशा बाजपेई,आरती वर्मा, विनीता त्रिवेदी, राम प्रकाश पांडे,अशोक गुप्ता, उदय शुक्ला आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *