Girl marriage organized under the aegis of Roti Bank Society Banda
  • February 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  बांदा : बांटी रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा एक कन्या के विवाह का आयोजन संस्था की ओर से किया गया। इसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर वर कन्या को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की भांति ग़रीबों के लिए कराए जा रहे हैं विवाहों की श्रृंखला में इस वर्ष भी एक बच्ची का विवाह कार्यक्रम रोटी बैंक संस्था के माध्यम से एक मैरिज हॉल से काजल निगम परिणय नितेंद्र निगम का सकुशल संपन्न हुआ। बैंड बाजे क साथ आई हुई बारात का स्वागत मुख्य अतिथि सह संरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज, समाजसेवी मनु बंसल,अध्यक्ष रिजवान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना,उपाध्यक्ष मो.सलीम,कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान, राहुल अवस्थी, अलीमुउद्दीन, मो.अजहर,मो. इदरीश,आशिफ बेग, सगीर बाबा,महिला अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फातिमा, उपाध्याय श्रीमती तरन्नुम फातिमा प्रीति शिवहरे,श्रीमती प्रमोद रेखा द्विवेदी, श्रीमती रेणुका गुप्ता श्रीमती रीना कनौजिया,रिया खान, सीमा नंदा, सहित सभी पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा बारातियों को माला पहनाकर बुके देकर स्वागत किया गया। इस शुभ विवाह में शहर के जिम्मेदार साथियों का महत्व योगदान रहा एवं संस्था के सभी पुरुष एवं महिला टीम के पदाधिकारियों,सदस्यों ,ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस विवाह समारोह को संपन्न कराया। 

आपको बता दें कि रोटी बैंक सोसायटी बांदा द्वारा जरूरतमंदों को हर समय, कपड़े, किताबों, जूते चप्पल, कंबल वितरण,अस्पतालों में मरीजों को फल बिस्कुट वितरण के साथ साथ हर वर्ष एक जरूर मंद कन्या का विवाह कार्यक्रम करवाती है। इसी क्रम में आज भी एक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिस सभी जिम्मेदार लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,इस विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमारी संस्था को गौरवान्वित किया।

वहीं सभी सहयोगियों के सहयोग से कन्या को सहयोग राशि एवं घर गृहस्ती का जरूरत का सभी सामान देकर सभी विवाह की सभी रश्मों रिवाजों को पूरा करते हुए भीगी पलकों के साथ कन्या को विदा किया स

उक्त विवाह कार्यक्रम में मनोज निगम लाल महासचिव जिला बार एसोसिएशन, श्याम जी निगम, नवीन निगम,अरुण निगम, निखिल सक्सेना,अक़ील खान, प्रसून श्रीवास्तव, आसिफ अंसारी, उपाध्यक्ष मुईनुद्दीन फ़ारूक़ी,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, वीरेंद्र गोयल, गोपाल गोयल, संजय ककोनिया, अब्दुल मुजीब राजू, राबिया खान, रिचा रैकवार, अख़्तर किरमानी, आनन्द नाग, अशरफ अली, शहजादे खान, अलीम अहमद खान आदि साथी उपस्थित रहे। विवाह कार्यक्रम में अध्यक्ष रिजवान अली एवं संगठन मंत्री सुनील सक्सेना के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *