
लखनऊ मंडलायुक्त ने महिला कल्याण विभाग और स्वैच्छिक संस्था निर्वाण द्वारा संचालित मोहान रोड स्थित गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उप निदेशक प्रवीण त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह और संस्था संचालक डी.एस. ढापोला उपस्थित रहे।
निरीक्षण में बच्चों की देखभाल, स्वच्छता, किचन, स्टोर और शयन कक्ष की समीक्षा की गई। बच्चों के मानसिक विकास, पुनर्वासन और आत्मनिर्भरता हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली गई। संस्था में माइल्ड, सीवियर और प्रफाउंड श्रेणी के बच्चों को संगीत थेरेपी, योग और नियमित शिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
संस्था परिसर में बच्चों द्वारा की जा रही ऑर्गेनिक खेती को मंडलायुक्त ने सराहा। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को टी-कोस्टर, फाइल कवर, लिफाफे आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए और सरकारी कार्यालयों में इन उत्पादों की खरीद सुनिश्चित की जाए। मोटे अनाज से बने उत्पादों की बिक्री के लिए आउटलेट संचालित करने के भी निर्देश दिए गए।
संस्था की अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने चाइल्ड-फ्रेंडली टॉयलेट ब्लॉक के आर्किटेक्चरल डिज़ाइन में सुधार हेतु पीडब्ल्यूडी अभियंताओं से निरीक्षण कराने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।