Honor to martyrs: District Magistrate gives green signal to Abhishek's 47,000 km cycle journey
  • February 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से निकली शहीद सेना सम्मान भारत साइकिल यात्रा के तहत अभिषेक अपनी यात्रा के 68वें दिन हरदोई पहुंचे।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में उनका भव्य स्वागत किया और आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिषेक का यह साहसिक अभियान भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के साथ ही देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करेगा।

अभिषेक इस प्रेरणादायक यात्रा के दौरान देश के 31 राज्यों और 61 छावनियों से होते हुए कुल 47,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। उनकी यात्रा 900 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे अपने साथ एक टेंट लेकर चलते हैं और रात्रि विश्राम के लिए किसी की सहायता नहीं लेते।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओ.पी. मिश्रा, पूर्व सैनिकों सहित कई अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *