
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज लखनऊ के अवध बस स्टैंड (कमता चौराहा) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड के पीछे रैंप निर्माण कार्य शुरू न होने पर असंतोष जताया। एलडीए के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया कि बुधवार से रैंप और गेट चौड़ीकरण का कार्य तुरंत शुरू हो, ताकि बस स्टैंड पर जाम की स्थिति न बने और आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए और परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।