Students made aware about conservation of wetlands

कुकरा खीरी : विश्व आर्द्र भूमि दिवस के अवसर पर दुधवा बफर जोन के नगरिया वेटलैंड में कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के विनायक इंटर कॉलेज बांकेगंज के छात्र-छात्राओं और आसपास से आए ग्रामीणों को पर्यावरण में आर्द्रभूमि के महत्व को बताते हुए उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मैलानी रेंजर और डिप्टी रेंजर की उपस्थिति में नगरिया वेटलैंड में उपस्थित स्थानीय और विदेशी पक्षियों का दीदार भी किया। आर्द्र भूमि के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 2 फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में नगरिया वेटलैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विनायक इंटर कॉलेज बांकेगंज के तमाम छात्र छात्राएं सुबह करीब 7:00 बजे नगरिया वेटलैंड पहुंच गए। जहां पहले से मौजूद मैलानी रेंजर साजिद हसन व डिप्टी रेंजर एसपी त्रिपाठी ने बच्चों को नगरिया वेटलैंड में मौजूद देशी, विदेशी पक्षियों के दीदार कराए और छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। छात्र-छात्राओं में भी रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। वे मौजूद वनाधिकारियों से विभिन्न पक्षियों के बारे में जानकारी लेते रहे। उसके बाद वेटलैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी रेंजर एसपी त्रिपाठी ने पर्यावरण में आर्द्रभूमि  के महत्व को बताते हुए इसे संरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। उसके बाद विनायक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर गुप्ता ने पृथ्वी के जल स्तर को बनाए रखने में आर्द्र भूमि के महत्व को बताया तथा अध्यापक अनूप कुमार ने इस दिवस के मनाए जाने के कारण पर प्रकाश डाला। नगरिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संजीव कुमार वर्मा ने जीवन में पशु पक्षियों के महत्व के बारे में बताया। उसके बाद मैलानी रेंजर साजिद हसन ने छात्र-छात्राओं को अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आर्द्र भूमि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। अधिकांश प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मैलानी रेंजर साजिद हसन,डिप्टी रेंजर एस पी त्रिपाठी,वनदरोगा राजाराम तिवारी के अलावा सुरेश, राधेश्याम, विपिन,दयाशंकर व अन्य कई वनकर्मी मौजूद रहे।

इन पक्षियों के हुए दीदार 

रेड क्रिस्टेड पोचर्ड, कॉमन टील,पिन टेल,ग्रे हेडड गूस, सारस क्रेन, किंगफ़िशर,,ब्लैक नेक्ड स्टॉर्क, व्हाइट नेक्ड स्टॉर्क, डॉर्टर, ब्लैक ड्राइंगों, बार हैडेड गूज, ट्रस्टेड ड़क,  सिलेटी सवान, लिटिल इग्रेट, बिग इग्रेट, लालसर,स्पूनबील दूरबीन को लेकर छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह वेटलैंड में दूर दराज बैठे पक्षियों को देखने के लिए वन विभाग ने छात्र-छात्राओं को दूरबीन उपलब्ध कराई थी जिसका उपयोग छात्रों ने बारी बारी से किया। उनके एक साथ ताली बजाने से पक्षी जब समूह में उड़ने लगते तो वे फोटो खींचते और मौजूद वनकर्मियों से उनके बारे में पूछते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *