
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद लखनऊ के 127 परीक्षा केंद्रों पर 1,03,778 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हाईस्कूल में 53,931 और इंटर में 49,847 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को SOP का कड़ाई से पालन करने, ड्यूटी समय पर पहुंचने और परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण करने के निर्देश दिए। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 5 जोनल, 14 सेक्टर और 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी, प्रश्नपत्रों के सुरक्षित भंडारण हेतु स्ट्रॉन्ग रूम, बिजली, पेयजल, शौचालय और फर्स्ट एड की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। नकलमुक्त परीक्षा के लिए विशेष टीमें औचक निरीक्षण करेंगी।