
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश विधानसभा सदस्य श्री ओ. पी. श्रीवास्तव ने मेधावी छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है।” उन्होंने सी.एम.एस. की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि चारित्रिक विकास में भी अग्रणी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों में चारित्रिक उत्कृष्टता, उच्च जीवन मूल्यों और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी भविष्य में शांति, सौहार्द और एकता स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर प्री-प्राइमरी से कक्षा-2 के छात्रों ने भक्ति गीतों, शिक्षात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने के लिए संकल्पित है और इस मिशन में अभिभावकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद भी किया।
4o