
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), कानपुर रोड कैम्पस की छात्र टीम ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन के नेतृत्व में छात्रदल ने राज्यपाल से भेंट की, जिन्होंने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की और बैण्ड डायरेक्टर हरिपथ, बालम सिंह बिष्ट व सुनील सिंह रावत के योगदान की प्रशंसा की।
राज्यपाल ने कहा कि सीएमएस छात्रों की रचनात्मकता और अनुशासन सराहनीय है। उन्होंने शिक्षकों को भी बधाई दी जो बच्चों में जीवन मूल्यों और चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास कर रहे हैं।
नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। सीएमएस पाइप बैण्ड टीम ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना से प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का मान बढ़ाया।
सीएमएस कम्युनिकेशन्स हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि विजेता टीम के छात्रों ने राज्यपाल से भेंट को प्रेरणादायक बताया और यह मुलाकात अन्य छात्रों को भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगी।