
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : जिलाधिकारी श्री विशाख जी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ. सचिन कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ग्राम बिजनौर, तहसील सरोजनीनगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। नायब तहसीलदार श्री विवेक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गाटा संख्या 2450 (0.453 हेक्टेयर, उसर भूमि) को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त भूमि पर कल्प सिटी के स्वामियों द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बिक्री कर दी गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को मुक्त किया गया।