Lucknow: Big action by district administration on illegal plotting, land worth Rs 8.17 crore freed

लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के ग्राम नटकुर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने ग्राम नटकुर की गाटा संख्या 999 (0.481 हे.), 1584 (0.593 हे.) और 1593 (0.462 हे.) से अवैध कब्जा हटा दिया।

यह भूमि राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान और नवीन परती के रूप में दर्ज थी। कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया, जिसमें नगर निगम राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी, लेखपाल मृदुल मिश्र, संदीप यादव, लालता प्रसाद, क्षेत्रीय लेखपाल विजय प्रताप बहादुर यादव और थानाध्यक्ष बिजनौर की पुलिस टीम शामिल रही।

इस अभियान के तहत 1.484 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत 8 करोड़ 17 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। जिला प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *