
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : जिलाधिकारी लखनऊ विशाख ने आज गोमती बैराज में सिंचाई खंड लखनऊ द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2, आरओ पीसीबी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।
गोमती बैराज मरम्मत कार्य का निरीक्षण
- जिलाधिकारी ने बैराज पर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया।
- अधिशासी अभियंता ने बताया कि बैराज के 10 गेटों में से 2 गेट बदले जा चुके हैं, वर्तमान में 2 गेटों की मरम्मत और 4 नए गेट लगाने का कार्य जारी है।
- यह कार्य 45 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- जिलाधिकारी ने बैराज रोड की मरम्मत की भी जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि बैराज की रिपेयरिंग के बाद रोड के पैच वर्क का कार्य भी किया जाएगा।
- सिंचाई विभाग को नगर निगम से समन्वय कर बैराज के गेट खोलने से पहले गोमती की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण की समीक्षा
- जिलाधिकारी ने शिविर कार्यालय स्थित सभागार में अवध चौराहे पर सेतु निगम के निर्माणाधीन अंडरपास की यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्यों की समीक्षा की।
- परियोजना अधिकारी सेतु निगम इकाई 1 को निर्देश दिया गया कि विद्युत विभाग की भूमिगत केबिलों का चिन्हांकन एवं शिफ्टिंग कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
- सेतु निगम और विद्युत विभाग को समन्वय कर यूटिलिटी चिन्हित कर शिफ्टिंग प्लान बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि पाइलिंग के दौरान किसी भूमिगत केबिल को क्षति न पहुंचे।
- संयुक्त सर्वे ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) द्वारा भूमिगत यूटिलिटी की लोकेशन चिन्हित कर शिफ्टिंग कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में चीफ इंजीनियर हैडल अमौसी रजत जुनेजा, एसई हैडल गुरजीत सिंह, अधिशासी अभियंता हैडल योगेश जायसवाल, उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई 1 पूजा श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक इकाई 2 अमित कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।