Farewell ceremony of children held along with Sharda seminar
  • March 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क भरावन (हरदोई ) : उच्च प्राथमिक विद्यालय छावन में बुधवार को अभिभावकों की शारदा संगोष्ठी के साथ कक्षा 8 उत्तीर्ण हो कर रहे छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हो संपन्न किया गया। जिसमें सर्व प्रथम मां शारदा की प्रतिमा का माल्यार्पण प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पांडे व प्राथमिक विद्यालय रैकवार कटियार के प्रधानाध्यापक श्री सत्येंद्र कुमार सिंह व एसएमसी अध्यक्ष मुनेंद्र द्वारा किया गया। जिससे कार्यक्रम के उद्घाटन का आगाज हुआ। दर्जनों अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। जिसमें इको क्लब के बच्चों को टी शर्ट ,कैप और आई कार्ड वितरित करते हुए उनके कर्तव्यों को याद दिलाया, साथ ही आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। तथा विद्यालय में बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को तथा सर्वाधिक उपस्थित अनुशासन में रहने वाले बच्चों को भी स्वर्ण पदक पहन कर उनका हौसला अफजाई किया गया। तदुपरांत प्राथमिक विद्यालय छावन की प्रधानाचार्य सुमन लता व विद्यालय के शिक्षक लवलेश तिवारी दीप माला पांडे द्वारा बौद्धिक उद्बोधन दिए गए साथ ही बच्चों और अभिभावकों को जलपान के साथ भोजऩ प्रबंध भी किया गया। सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना रहा।इस अवसर पर शिक्षक शिप्रा पटेल,नरेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों के साथ कई पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *