Lost mobile phones of five persons recovered and handed over to their owners
  • February 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  बांदा : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा पांच व्यक्तियों के खोये हुए मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम भुजौली के रहने वाले चन्दन पुत्र रामकिशोर कस्बा बबेरु के रहने वाले अखिलेश कुमार पुत्र शिवपूजन वर्मा, ग्राम धौसड़ दिलीप कुमार पुत्र सत्यनारायण,ग्राम जौहरपुर हरिनारायण सिंह पुत्र स्व. रणवीर सिंह व बिन्दा प्रसाद पुत्र रामऔतार निवासी अलीहा थाना बिसंडा बांदा द्वारा थाना तिन्दवारी पर अपने मोबाइल फोन के कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *