
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गांधी भवन प्रांगण में 6 मार्च को होने वाली शराब दुकानों की ई-लॉटरी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिनमें पर्याप्त कुर्सियां, छाया, पेयजल, उद्घोषणा सिस्टम और सुरक्षा बल की तैनाती शामिल हैं। वर्किंग व्यवस्था जीआईसी ग्राउंड में करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
होली-रमजान को लेकर सभी तहसीलों में होगी पीस कमेटी बैठक
जिलाधिकारी ने होली और रमजान के मद्देनजर वर्चुअल बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 10 मार्च से पहले थाना और तहसील स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें कराने पर जोर दिया।
धर्मगुरुओं से संवाद कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश
होलिका दहन चिन्हित स्थानों पर ही सुनिश्चित करने की हिदायत
नई परंपराओं की शुरुआत रोकने पर विशेष ध्यान
बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों को शामिल करने के निर्देश
प्रशासन की इस सख्ती से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।