
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए नवनिर्मित पुरुष छात्रावास का लोकार्पण उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति शिवकुमार द्विवेदी, आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू, कुलसचिव यू.वी. किरण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
राजेश वर्मा ने इसे ओबीसी छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा के लिए आवासीय सुविधाएँ बेहद आवश्यक हैं और यह छात्रावास समानता व विकास का प्रतीक बनेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए उन्होंने इसे समाज के विकास की नींव करार दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह छात्रावास पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।