Old Amma and Tai kicked: World Women's Day
  • March 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर :  प्राथमिक विद्यालय कठवा में विश्व महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया । विद्यालय के प्रधान अध्यापक शरद कुमार सिंह एवं सहायक अध्यापिका छाए अवस्थी ने विद्यालय में विश्व महिला दिवस के अवसर पर गांव की महिलाओं एवं किशोरियों की विद्यालय में निमंत्रित कर सभी को विश्व महिला दिवस के महत्व से अवगत कराया । डिजिटल माध्यम से वीडियो द्वारा सफल महिलाओं की प्रेरणाप्रद कहानियां दिखाई और सुनाई।
कार्यक्रम के आरंभ सरस्वती मां के पूजन से शुरू हुआ ।सभी ने अपना परिचय दिया एवं जीवन में अपनी सपनों के बारे में बताया । किशोरियों ने अपने भविष्य के लक्ष्यों को बताया कोई कलेक्टर , पुलिस , कोई सेना , डॉक्टर , इंजिनियर,नेता और अध्यापक वकील बनकर देश की सेवा करने का सपना देख रही है वहीं पर कोई खेल में अपनी रुचि दिखा कर देश का नाम रोशन करने का का ख्वाब पले है।
विद्यालय में वॉलीबॉल और फुटबॉल मैच का योजन किया गया सब पहली किक बूढ़ी रामकुमारी अम्मा ने मारी , बोली “आज मिली आजादी” दूसरी टीम बुजुर्ग ताई नंदरानी जी अपनी टीम के साथ मुस्तैद थी।
आयोजन में माधुरी, शालिनी , सुधा , ओमवती , सरवतो ,सरोजनी, संगीता , रेखा, रूपरानी, रुक्मणि, संतोष देवी , प्रियांशी , पलक शैलेन्द्री, देववती, सगुना, मृदुला ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *