Your one vote is a power that strengthens the democratic system: Commissioner

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बांदा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में आज ‘‘15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन राजा देवी डिग्री कॉलेज बांदा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा अजीत कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती जे0 रीभा ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा अजीत कुमार ने कहा कि आपका एक वोट ऐसी शक्ति है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाती है। जब लोकतंत्र मजबूत होगा तो राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बडा व सशक्त लोकतंत्र है और निरन्तर हमारे देश का लोकतंत्र मजबूती की ओर आगे बढ रहा है। इसका श्रेय वोट देने वाले सभी नागरिकों को जाता है। उन्होंने कहा कि ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ मताधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह अधिकार हमें बहुत बलिदान व त्याग करने के पश्चात देश को आजादी मिलने के बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने छात्र/छात्राओं एवं लोगों से कहा कि अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने मतदान के दौरान महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक किये जाने पर जोर दिया तथा नये युवा वोटरों से कहा कि वह अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सभी तहसीलों एवं जिला स्तर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने हेतु किया जा रहा है। आयुक्त ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में संयुक्त रूप से आयुक्त, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय एवं जिलाधिकारी द्वारा नये युवा मतदाताओं सर्वश्री मुकेश कुमार, आरोही सिंह, सुनील चौहान, दयावती, सुलेखा आदि को मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया तथा निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों को कुशलता से सम्पादित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल ऑफीसरों (बीएलओ) को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध मतदाता क्रमशः श्री केदार, श्री शिरोमणि एवं श्री कन्हैया लाल को तथा दिव्यांग मतदाता एवं ट्रान्सजेण्डर मतदाताओं को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है। मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए मतदाता शपथ दिलायी गयी है एवं यह कार्यकम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मा0प्रधानमंत्री जी ने बॉदा के मतदान कार्यों के सम्बन्ध में बॉदा कृषि विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को और अधिक जागरूक करने तथा जल संरक्षण में कार्य किये जाने एवं बालिकाओं को शिक्षित किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी श्रीमती जे0 रीभा ने ‘‘15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वोट डालने का सभी को समान रूप से अधिकार है, अपने इस अधिकार का उपयोग सभी को अवश्य करना चाहिए। जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी है वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम फार्म-6 भरकर अवश्य अंकित करायें। उन्होंने मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों को बेहतर करने के लिए महिला मतदाताओं को पंजीकृत कर उन्हें मतदाता सूची में जोडने के कार्य पर जोर दिया। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने माता, बहनों व सभी सम्बन्धियों का नाम उन्हें जागरूक करते हुए मतदाता सूची में अवश्य शामिल करवायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय सभी लोग समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अपने वोट की कीमत को पहचानते हुए वोट अवश्य करें। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नाटक, गीत तथा स्लोगन के द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार ने कहा कि नये मतदाता अपने नाम अंकित कराने के लिए फार्म-6 भरकर बीएलओ के माध्यम से, वोटर हेल्प लाइन ऐप से तथा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी अपने घर से आवेदन कर मतदाता सूची नाम जुडवा सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, राजा देवी विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद कुमार शिवहरे, डॉ0 अंजू शिवहरे, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपाली गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बडी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *