
बांकेगंज खीरी : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र की उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस तरह से बीआरसी बांकेगंज में सभी सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने पहुंचकर प्रशिक्षण की बारीकियां को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा करते हुए प्रमाण पत्र वितरण कर समापन किया।प्रशिक्षण में प्रगति के पंख आधा फुल कॉमिक सीरीज अरमान माड्यूल सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। इस दौरान मीना मंच का गठन आत्मरक्षा क्लब सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई।प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र बहादुर सिंह एवं गरिमा सिंह कुशवाहा के द्वारा प्रदान किया गया।यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कुल एक बैच में पूर्ण हुआ।इसके अंतर्गत समस्त यूपीएस कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालय के सुगमकर्ता प्रशिक्षित किए गए ।प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमेट प्रयागराज के द्वारा की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचालित हुआ। इस प्रशिक्षण में सुनील कुमार नोडल बालिका शिक्षा ,दिनेश कुमार शर्मा का विशेष योगदान प्राप्त रहा , इसके अतिरिक्त अकदीप कौर अर्चना दीक्षित रीता भास्कर सला खान आलोक कुमार यादव ललित गुप्ता आदि कुल 61 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।