Shri Ram Katha in Shri Ramjanaki Hanumat Dham: Devotees drenched in devotion and joy

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : के श्री राम जानकी हनुमत धाम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रमुख योजना के अंतर्गत आयोजित श्री राम कथा के पांचवें दिन भक्ति भाव और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। कथा व्यास श्री सुखनंदन शरण जी महाराज, जो श्री अवध धाम से पधारे ने अहिल्या उद्धार, फुलवारी प्रसंग, धनुष यज्ञ तथा सीताराम विवाह के भावपूर्ण प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबो दिया।
कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज का मंदिर प्रांगण में आगमन पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। महाराज जी ने श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान राघव सरकार और बिहारी जी के दर्शन कर उन्हें प्रणाम किया। तत्पश्चात, उन्होंने विकास मंच पर व्यास पीठ का नमन करते हुए कथा का शुभारंभ किया।कथा यजमान अखिलेश सिंह और उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा सिंह ने व्यासपीठ का पूजन-अर्चन और महाराज जी का वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने ‘राम जी तुम बड़े दयालु हो, राघव जी तुम बड़े कृपालु हो’ जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। उन्होंने अपने भावपूर्ण व्याख्यान में सिया-राम विवाह की मंगल बेला का वर्णन किया, जिससे पूरे पंडाल में भक्तिभाव की लहर दौड़ गई।
भजनों के माध्यम से पंडाल का माहौल और भी संगीतमय हो गया। संगीत टीम में चंचल तिवारी, गोविंद पाठक, मुकेश प्रजापति, शिव मिश्रा, आनंद दीक्षित और प्रियांशु पांडेय ने अपने मधुर स्वरों से भजनों का ऐसा समा बांधा कि पंडाल में उपस्थित हर व्यक्ति भक्ति रस में डूब गया। उनके भजनों जैसे ‘सिया राम के मधुर मिलन से फूल बगिया मुस्काए’ और ‘कोयलिया कजरी गाए’ ने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान काशी धाम से आए विद्वानों ने वैदिक विधि से दैवीय शक्तियों का पूजन-अर्चन कराया। श्रद्धालु भक्ति और आनंद में डूबते हुए महाराज जी की वाणी का रसपान करते रहे। इस आयोजन ने अयोध्या में श्री रामलला के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की भावनाओं को भी जीवंत कर दिया।
श्री राम जानकी हनुमत धाम में प्रतिदिन इस पावन कथा का आयोजन श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के जीवन दर्शन से जोड़ रहा है। यहां का पवित्र वातावरण भक्ति के दिव्य आनंद का अनुभव कराने में समर्थ है।
कथा श्रवण करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, समाजसेवी/ अधिवक्ता राजवर्धन सिंह राजू, समाजसेविका निरमा देवी, डॉ चित्रा मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, अखिल सिंह चंदेल, अशोक सिंह चंदेल, रजनीश सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजेश सिंह, आदेश शुक्ला, अमरीश सिंह, नैपाल सिंह, अजय सिंह एडवोकेट, डी पी सिंह, शिव प्रकाश त्रिवेदी, ब्रजेश अवस्थी, विनोद गुजराती, मुकुल सिंह आशा, मुकेश सिंह सहित श्री राम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *