District Magistrate started child begging free campaign at five major intersections of Lucknow
  • February 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के प्रयास में जिलाधिकारी विशाख जी ने पालीटेक्निक चौराहा और जीपीओ चौराहे का निरीक्षण किया। शहर के 5 प्रमुख चौराहों—पालीटेक्निक, आईजीपी, अवध, जीपीओ, और चारबाग—पर AHQ, नगर निगम, और प्रोबेशन कार्यालय की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया है।

इन टीमों का उद्देश्य सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय थानों से समन्वय बढ़ाने, भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को ट्रेस करने, और उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जीपीओ चौराहे पर भी चौकी प्रभारी को टीम का पूरा सहयोग करने और भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *