
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क निघासन खीरी : एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में व क्षेत्रधिकारी महक शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निराला तिवारी के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाकर आरोपियों को दबिश देकर धड़पकड़ का अभियान जारी है।शनिवार को विभिन्न मामलों में बारह नफर वारंटी अभियुक्तों को पढुआ पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
शनिवार को एसआई अभिषेक सिंह, संदीप यादव, ब्रम्हानंद यादव,सर्वेश चंद्र सहित अन्य आरक्षियों ने दबिश देकर घनश्याम पुत्र रमन्धारी मिश्रीलाल पुत्र शिवप्रसाद, सुंदर पुत्र तुला,संतोष पुत्र पुताली,सुनील पुत्र संतोष जगदंबा पुत्र सालिकराम मिश्रीलाल पुत्र हरद्वारी,मैकू पुत्र छोटेलाल,बच्छन पुत्र रेवती,बदलू पुत्र करता, वारिस पुत्र लल्ला,नफीफ पुत्र छोटन्ने को अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।