
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ : बीते दिवस राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की आयोजित बैठक में नगर के व्यापारी नेता सतीश वर्मा को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। प्रदेश राजधानी लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी की बैठक में शीर्ष नेतृत्व की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता सतीश वर्मा को मनोनयन पत्र सौंपा। जिसके बाद से उनको मित्रों व शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सतीश वर्मा ने बताया कि उनको अखिलेश यादव द्वारा युवाओं की लड़ाई लड़ने की कमान सौंपी है। इसलिए हम किसानों और नौजवानों के हक के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। उनका उद्देश्य बाबा साहब व लोहिया जी के विचारों को जन-जन तक पंहुचाना है एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए के लक्ष्य 2027 में समाजवादी की सरकार बनाना है।