
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कछौना, हरदोई : विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा कामीपुर में ग्राम प्रधान महेंद्र पाल सिंह के आकस्मिक निधन से ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया था। जिसके उपनव के लिए अधिसूचना जारी हुई है। 8 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें ग्राम सभा के लोगों ने लोकप्रिय महेंद्र पाल सिंह ग्राम प्रधान मृतक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए किसी अन्य व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया, मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी रेखा सिंह ने नामांकन किया। किसी अन्य के नामांकन न होने के कारण रेखा सिंह का निर्विरोध ग्राम प्रधान होना निश्चित है। वह पति के सपनों के विकास के रोडमैप को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। इस नामांकन प्रक्रिया के बारे में सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक पाल ने बताया इस अवसर पर निर्वाचन कर्मी सहित रेखा सिंह के शुभचिंतक विजय सिंह, अनूप सिंह, प्रांशु सिंह, प्रांजल सिंह, आयुष सिंह, अनिल सिंह, ओमवीर सिंह, इरशाद, सलीम, बिजनेस पाल सहित ग्राम वासी मौजूद रहें।