Police arrested the wanted accused along with pistol and cartridges, sent him to jail
  • February 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कलान : पुलिस ने हत्या के प्रयास में शामिल वांछित मुख्य अभियुक्त को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व चिन्हित किये गये अपराधियों,वाछित एंव वारंटी,अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी महोदय जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण मे थाना कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
शुक्रवार को थाना कलान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना कलान पर
पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 36/25धारा-191(3),190,115(2),333,352,109,125(बी) बीएनएस में नामजद वांछित अभियुक्त मनु उर्फ केशव पुत्र रामकुमार गुप्ता उर्फ पप्पू को नानकपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।जिसकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में घटना के समय इसके हाथ में तमंचा होने के सम्बन्ध में पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये पानी की टंकी के पास झाड़ी से एक तमन्चा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर धारा-3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सचिन कुमार,कांस्टेबल वसु आर्य, महिला कांस्टेबल आरती कौशिक
पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *