Jalalabad police arrested a youth with an illegal pistol and sent him to jail

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहाँपुर : जलालाबाद थाना पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी। पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार किया,पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रिया शील व चिन्हित किये गये अपराधियों व वांछित और वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/ अवैध शराब शस्त्र, बिक्री- निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व मे लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम जलालाबाद द्वारा अभियुक्त अफरोज पुत्र इश्माईल नि0 ग्राम धियरपुरा व धीरपुरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को मोहल्ला गौसनगर कच्छीयाना मे जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अवैध अदद देशी तंमचा 12 बोर और एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया,अभियुक्त विरुद्ध थाने पर संगीत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *