
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में सर्राफा दुकानों में शटर काटकर चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को निगोही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तीन किलो चांदी, डेढ़ सौ ग्राम सोना और 21 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह के तीनों सदस्यों के खिलाफ यूपी के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कैसे पकड़ा गया गिरोह?
बीती रात निगोही पुलिस ग्राम भटिउरा और पृथ्वीपुर के पास गश्त कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति कच्चे रास्ते से गुजरते दिखे। पुलिस ने रोका तो गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि ये पेशेवर अपराधी हैं और बिहार, आजमगढ़, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में सराफा दुकानों और मकानों में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण (पुत्र केदार), दलगंजन सिंह (पुत्र लल्ला) और कैलाश (पुत्र तेजराम) शामिल हैं। ये सभी ग्राम मिलकिया, थाना निगोही के निवासी हैं और इनके गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग सक्रिय हैं। पुलिस को इनके पास से दो तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
कई जिलों में फैला था गिरोह का नेटवर्क
गिरोह ने बिहार के गोपालगंज, आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई समेत कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया था। डेढ़ महीने पहले बिहार के गोपालगंज में सराफा दुकान का शटर काटकर लाखों के जेवर उड़ा लिए थे। इसी तरह, आजमगढ़ और शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातें की थीं।
निगोही का सर्राफा व्यापारी भी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले निगोही के एक सर्राफा व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
गिरोह को पकड़ने में निगोही प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामायण सिंह, वेदपाल सिंह, मोहित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।