Hyderabad Police arrested two Nafar Warrant accused and sent them to court.
  • February 15, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद मे अपराधिक व  वारन्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत हैदराबाद  पुलिस द्वारा दो नफर वारन्टी  अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हैदराबाद थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा 15 फरवरी को चलाए गए वारन्टी अपराधियों  की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शंकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी उदय पुर थाना हैदराबाद संबंधित मु0न013058/023 धारा 60इ एक्स एक्ट थाना हैदराबाद ता0पेशी 15/2/025 को उसके घर ग्राम उदयपुर से समय 6.20 बजे तथा वारंटी विपिन कुमार पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम उदयपुर थाना हैदराबाद सम्बंधित मु0न013054/023 धारा 60 इ एक्स एक्ट थाना हैदराबाद ता0पेशी 15/02/025 को उसके घर ग्राम उदयपुर से कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में लिया गया अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शामिल उप निरीक्षक हेमंत कटियार,हेड कांस्टेबल राकेश यादव , रवि कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *