Big success for Vikasnagar police, accused carrying reward of Rs 25,000 arrested
  • March 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : विकासनगर पुलिस की बड़ी सफलता! 25 हजार की इनामी ठग गारमती अवस्थी गिरफ्तार, जो सालों से फरार थी। अभियुक्ता ने परिवार के साथ मिलकर फर्जी कंपनी बनाई और करोड़ों की ठगी की। ग्राहकों को लुभाने के लिए रसीदों व बिलों में हेराफेरी कर 58.25 लाख रुपये का गबन किया। कई राज्यों में दर्ज मामलों के आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (खुद) लखनऊ द्वारा NBW जारी था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्ता ने मूल कंपनी “बायोनायन रिसर्च एंड टेक्निकल सॉल्यूशंस प्रा. लि.” की नकल कर फर्जी कंपनी चलाई और लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। विकासनगर थाने में अभियुक्ता पर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *