
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर दबंगों ने विद्युतकर्मी अखिलेश कुमार (30) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस घायल को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई विमलेश के अनुसार, अखिलेश का मोबाइल 4 मार्च को चोरी हुआ था। उसने गांव के सुनील पर चोरी का शक जताकर उसके मामा अविनाश और नानी प्यारी से शिकायत की थी। इसी बात से नाराज होकर तीनों ने बुधवार को उसे घेरकर बेरहमी से पीटा। परिजनों के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए।
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, कहा कि न तो मौके पर पुलिस पहुंची और न ही घायल के बयान दर्ज किए गए। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि मारपीट की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी, इलाज के दौरान युवक की मौत हुई है।