Jan Aushadhi Kendra is an important initiative for affordable medicines

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जन औषधि केंद्र के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद में जन औषधि दिवस मनाया गया । इसी क्रम में आलू थोक, उत्तरी शहर कोतवाली रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सांसद जय प्रकाश रावत ने बताया कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं, शल्य क्रिया में उपयोग होने वाली सामग्रियों व चिकित्सा से सम्बन्धित अन्य वस्तुओं को न्यूनतम दरों पर दवायें मुहैया कराने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र खोले गए हैं । जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की दर बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांडेड दवाओं की दरों से 50 से 80 फीसद कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले पायें । जनपद में जन औषधि परियोजना के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जन औषधि संरक्षण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है। जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की सर्वाेत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दवा के प्रत्येक बैच का परिक्षण राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोग्शालन प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में किया जाता है। परियोजना के सफल संचालन के लिये केंद्र सरकार द्वारा फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ़ इंडिया(पीएमबीआई)  को अधिकृत किया गया है और राज्य सरकार के स्तर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेस(साचीज) को नामित किया गया है। इसी क्रम में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीतेंद्र श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष, आयुष्मान योजना कार्यक्रम से विवेक मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *