District Magistrate Visakh reviewed the defaulter cases for the month of January.
  • February 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : जिलाधिकारी विशाख ने जनवरी माह के डिफाल्टर और असंतोषजनक फीडबैक मामलों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें विभिन्न विभागों की शिकायतों पर चर्चा हुई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में विद्युत विभाग के मामलों की समीक्षा की गई, जहां जिलाधिकारी ने AE, अधिशासी अभियंता और SE को असंतोषजनक मामलों का क्रॉस वेरिफिकेशन कराने और शिकायतकर्ताओं को समाधान की जानकारी देने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग में 9 मामले पाए गए, जो नगर निगम से संबंधित थे। इन्हें तत्काल नगर निगम को ट्रांसफर कराने के आदेश दिए गए।

तहसील स्तर पर सरोजनीनगर में 9, सदर में 11, मोहनलालगंज में 4 और बक्शी का तालाब में 14 मामले असंतोषजनक थे। तहसीलदार और नायब तहसीलदार को इनका सत्यापन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति और 5 डिफॉल्टर मामलों पर उनका वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण मांगा गया। बेसिक शिक्षा विभाग में RTE से जुड़े 25 मामले लंबित पाए गए, जिनका समाधान जल्द करने के आदेश दिए गए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *